पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुंछ में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसके चलते जम्मू से लेकर शोपियां (कश्मीर) के हीरपुर तक के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पुंछ से करीब 35 किमी दूर स्थित हीरपुर की ओर जाने वाला यह रूट सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है. आम दिनों में भी यह इलाका संवेदनशील माना जाता है और रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रास्ता बंद रहता है, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध का समय बढ़ाकर शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक कर दिया गया है.
इस फैसले का सबसे बड़ा असर आम लोगों और टूरिस्ट्स पर पड़ा है. पिछले 30 घंटों से यहां 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जहां लोकल लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान हैं, वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से आए टूरिस्ट्स भी डरे और सहमे हुए हैं.
उड़ीसा और बंगाल से पहली बार कश्मीर घूमने आए टूरिस्ट जतेंद्र और चंद्रिमा ने कहा कि हम 35 लोग हैं. एक व्यक्ति का करीब 30 हजार रुपये खर्च हो चुका है. वापसी की ट्रेन 27 तारीख की है, लेकिन अब समझ नहीं आ रहा 4 दिन कहां और कैसे बिताएं. हम डर के साए में हैं.

यह भी पढ़ें: गोलियों की आवाज, चीख-पुकार और दहशत... सामने आया पहलगाम हमले के वक्त का VIDEO, दिखा भयावह मंजर
राजस्थान से 150 भेड़ों को लेकर आए एक चरवाहे ने कहा कि जाम में फंसे रहने के कारण 40 भेड़ों की ठंड और गाड़ी में घुटन के चलते मौत हो गई है. चरवाहे ने कहा कि वो रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आगे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही.
श्रीनगर सब्जी मंडी के लिए माल लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर उमेश ने कहा कि हम जम्मू से सब्जियां लेकर चले थे, लेकिन ट्रैफिक में फंसे रहने की वजह से अब सब्जियां खराब हो चुकी हैं. नुकसान भारी है, और ये सब आतंकवादी हमले के बाद हुआ.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच पुलिस और सेना हाई अलर्ट पर है. इलाके में लगातार तलाशी अभियान चल रहा है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन जब तक सुरक्षा क्लियरेंस नहीं मिलती, तब तक आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.