scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: मुफ्ती के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा

जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृह और पर्यटन मंत्रालय अपने पास रखा है. सईद के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वालों 24 विधायकों को विभागों का बंटवारा किया गया है. इनमें 16 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, जबकि 8 राज्य मंत्री है.

Advertisement
X
JK CM Mufti
JK CM Mufti

जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृह और पर्यटन मंत्रालय अपने पास रखा है. सईद के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वालों 24 विधायकों को विभागों का बंटवारा किया गया है. इनमें 16 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, जबकि 8 राज्य मंत्री है.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री
1. डॉ. निर्मल कुमार सिंह (उपमुख्यमंत्री), पावर डेवलपमेंट और हाउसिंग एंड शहरी विकास
2. अब्दुल रहमान वीरी, हॉर्टिकल्चर और हज एंड औकफ
3. चंद्रप्रकाश, इंडस्ट्रीज और कॉमर्स
4. जावेद मुस्तफा मीर, राजस्व विभाग
5. लाल सिंह, हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन, एआरआई और ट्रेनिंग
6. अब्दुल हक खान, ग्रामीण विकास
7. बाली भगत, सामाजिक कल्याण, वन, इकोलॉजी और पर्यावरण
8. सैयद बशरत अहमद बुखारी, कानून, न्याय और संसदीय मामलों के साथ राहत और पुर्नवास
9. सुखनंदन कुमार, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग
10. चौधरी जुल्फिकार अली, उपभोक्ता मामले और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन के साथ आदिवासी मामले
11. सज्जाद लोन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ एनिमल हसबैंड्री
12. हसीब द्रबू, वित्त, श्रम, रोजगार और संस्कृति
13. गुलाम नबी लोन, कृषि प्रोडक्शन
14. सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी, पब्लिक वर्क्स, फ्लोरीकल्चर और पार्क्स
15. इमाम रजा अंसारी, सूचना प्रौद्योगिकी, टेक्निकल एजुकेशन और युवा एवं खेल मामले
16. नईम अख्तर, शिक्षा

Advertisement

राज्यमंत्री
1. चेरिंग दुर्जोय, सहकारिता (स्वतंत्र प्रभार और लद्दाख मामलों के राज्यमंत्री)
2. अब्दुल माजिद पद्दार, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, वन और पशुधन मामले
3. सुनील कुमार शर्मा, पब्लिक वर्क्स (आर एंड बी) और राजस्व
4. मोहम्मद अशरफ मीर, इंडस्ट्रीज और कॉमर्स, पावर डेवलपमेंट और हाउसिंग और शहरी विकास
5. अब्दुल गनी कोहली, ट्रांसपोर्ट (स्वतंत्र प्रभार) और ग्रामीण विकास और हॉर्टिकल्चर
6. प्रिया सेठी, सूचना, शिक्षा और संस्कृति
7. पवार कुमार गुप्ता, फाइनेंस और सूचना टेक्नोलॉजी
8. असिया नक्शाग, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और ट्रांसपोर्ट

Advertisement
Advertisement