राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन किए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने दोपहर पवित्र गुफा के दर्शन किए और जम्मू वापस लौट गए. उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए और उन्हें देखने के लिए वहां उमड़ पड़ी भीड़ की तरफ देखकर हाथ हिलाया.
वह जम्मू के टैक्निकल हवाई अड्डे से सेना के हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे और त्रिकुटा पहाड़ियों के पांची इलाके में स्थित नवनिर्मित वीवीआईपी हेलीपैड पर उतरे और श्रीधर भवन एलीवेटर तथा पांची हैलीपैड का उद्घाटन किया.
राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल एन एन वोहरा भी थे, जो माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष हैं. राष्ट्रपति का कारवां छह बैटरी चालित कारों से भवन तक पहुंचा, जहां उन्होंने माता के दरबार के दर्शन किए.
मुखर्जी राजभवन में दोपहर के भोजन के बाद राजधानी वापस लौट जाएंगे. राष्ट्रपति जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे थे.
नये पांची हैलीपैड के निर्माण से वैष्णो देवी गुफा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का रास्ता आसान हो जाएगा. कई किलोमीटर की कठिन चढ़ाई की बजाय वह हेलीकाप्टर से भवन से 2.8 किलोमीटर की दूरी तक पहुंच सकते हैं.
एलिवेटर बन जाने से श्रद्धालुओं को 127 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी.