scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, सरकार गठन की तैयारी

जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे. चुनाव के बाद बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी. लेकिन 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था जो अब हटा लिया गया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सरकार गठन की तैयारियां चल रही हैं. इसी के साथ घाटी में छह साल से लगा राष्ट्रपति शासन अब हटा लिया गया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने जीत हासिल की है. उसे 49 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी के खाते में 29 सीटें आई हैं. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे. चुनाव के बाद बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी. लेकिन 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था जो अब हटा लिया गया है.

NC को मिल रहा निर्दलीय विधायकों का साथ

चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी नेशनल कॉन्फ्रेंस को निर्दलीय विधायकों का भी साथ मिलने लगा है. अब जम्मू के छम्ब विधानसभा से चुनाव जीत कर आने वाले निर्दलीय नेता सतीश शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस का दामन थाम लिया है. रविवार को डोडा में एक रैली को संबोधित करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाने में NC की पूरी मदद करेगी.

Advertisement

16 अक्टूबर को हो सकता है शपथ ग्रहण

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन का रास्ता अब साफ हो गया है. उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 16 अक्टूबर को श्रीनगर में हो सकता है. हालांकि शपथ ग्रहण की अंतिम तारीख अभी आधिकारिक नहीं हुई है.

गुरुवार को हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक में पार्टी ने सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया था. इसकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दी थी. उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement