BJP ने रविवार को अपने गठबंधन सहयोगी पीडीपी पर आरोप लगाया कि उसने कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के किराए पर सेवा कर बढ़ाने का फैसला लेने से पहले उनसे विचार विमर्श नहीं किया.
प्रदेश में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने संवाददाताओं से कहा, ‘पीडीपी मंत्री द्वारा हेलीकॉप्टर किराए पर 12.5 प्रतिशत सेवा कर की वृद्धि का फैसला उचित नहीं है और हम फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वित्त मंत्री ने बीजेपी के मंत्रियों को विश्वास में लिए बगैर ही यह फैसला ले लिया.’ किराए में वृद्धि की घोषणा वित्त विभाग ने शनिवार को की थी.
-इनपुट भाषा