भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 34 संक्रमित रोगी मिले हैं. वहीं कश्मीर में भी एक कोरोना संदिग्ध का मामला सामने आया है. जिसके बाद बारामूला, बांदीपोरा और बडगाम में सभी प्राथमिक स्कूल को बंद कर दिया गया है. यह फैसला कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है. इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश जारी किया था.
जाहिर है छोटे बच्चों में वायरल डिजीज का खतरा ज्यादा रहता है. इसके साथ ही संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें अवेयर करना इतना आसान नहीं होता. ऐसे में प्राथमिक स्कूलों को बंद कर कोरोना वायरस के खतरे को रोकने की कोशिश की गई है.
बता दें भारत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है. सिर्फ शनिवार को कोरोना के तीन ताजा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
और पढ़ें- गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस की दस्तक, ईरान से लौटे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव
तीन संक्रमित रोगियों में से एक तमिलनाडु का रहने वाला है जो ओमान से लौटा था. इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.