प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के कटरा में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जब भी मिलते हैं, महबूबा जी हमेशा जम्मू कश्मीर की तरक्की की बात करती हैं. जब यहां इस तरह की सोच है तो तरक्की तो होनी ही है.
पीएम ने कहा, 'हमने आज एक अस्पताल का भी उद्घाटन किया, लेकिन ये एक ऐसी जगह हैं, जहां कि लोगों को कम से कम जाना पड़े. मैं दुआ करता हूं कि देश में किसी को अस्पताल न जाना पड़े.'
मोदी ने कहा, 'अटल जी कहा करते थे कि हमे इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत के पिलर पर जम्मू कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. हमें सबका साथ, सबका विकास को
ध्यान में रखकर अटल जी के सपने को सच करना है.' उन्होंने कहा कि हमारी हर समस्या का एक ही हल है- विकास और सिर्फ विकास.
इससे पहले पीएम मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलियटी अस्पताल का उद्घाटन किया और श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया.