अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. अमरनाथ जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है. रामवन के जिलाधिकारी ने सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी.
नेशनल हाईवे पर पटनीटॉप से जवाहर टनल तक न तो लोग जुटेंगे और न ही प्रदर्शन कर सकेंगे. आदेश के मुताबिक, 'निषेधाज्ञा मुस्लिम समाज के त्योहार शब-ए-कद्र या जुमे की नमाज और ईद पर लागू नहीं होगी.'
आदेश के मुताबिक, 'निषेधाज्ञा दो जुलाई से लागू होगी और अमरनाथ यात्रा चलने तक जारी रहेगी.' इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय के सचिव एल.सी. गोयल ने सोमवार को दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी इलाकों का दौरा किया और यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.
-इनपुट IANS