scorecardresearch
 

J-K: बारामूला के कुख्यात ड्रग तस्कर की ₹1.72 करोड़ की संपत्ति जब्त

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को बारामूला जिले के कुख्यात ड्रग तस्कर की 1.72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियों में जम्मू के चौहड़ी इलाके और बारामूला के त्रिकंजन, बोनियार क्षेत्र में दो दो-मंजिला आवासीय मकान और तीन वाहन शामिल हैं.

Advertisement
X
(AI-जनरेटेड इमेज).
(AI-जनरेटेड इमेज).

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बारामूला जिले के कुख्यात ड्रग तस्कर रफीक अहमद खान उर्फ रफी रफा की ₹1.72 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. पुलिस के मुताबिक, ये संपत्तियां अवैध रूप से मादक पदार्थों और साइकोट्रोपिक ड्रग्स की तस्करी से अर्जित की गई थीं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जब्त की गई संपत्तियों में जम्मू के चौहड़ी इलाके में स्थित एक दो-मंजिला आवासीय मकान, बारामूला जिले के त्रिकंजन बोनियार क्षेत्र में स्थित एक और दो-मंजिला मकान और तीन वाहन शामिल हैं. जांच के दौरान इन संपत्तियों को तस्करी के जरिए अर्जित अवैध संपत्तियों के रूप में चिह्नित किया गया है.

ये भी पढ़ें- जान बचाकर भाग रहा था आतंकी, सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर ऐसे किया ढेर, सामने आया VIDEO

दरअसल, यह कार्रवाई पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के अभियान का हिस्सा है. पुलिस ने कहा कि रफीक अहमद खान एक कुख्यात ड्रग तस्कर है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी के जरिए बड़ी संपत्ति बनाने में लिप्त था. पुलिस ने बयान में कहा कि यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करी और मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दोहराता है.

Advertisement

यह कार्रवाई न केवल मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ एक मजबूत संदेश है, बल्कि समाज में फैल रहे नशे के जाल को रोकने की दिशा में एक अहम कदम भी है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Live TV

Advertisement
Advertisement