scorecardresearch
 

कश्मीर: बंद के चलते यासीन मलिक और इंजीनियर रशीद गिरफ्तार, प्रदर्शन से जनजीवन प्रभावित

पुलवामा में कल दो नागरिकों की एनकाउंटर में मौत के विरोध में आज बंद बुलाया गया था और बंद के बीच अलगाववादी यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यासीन मलिक के बाद निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
कश्मीर में बंद का असर
कश्मीर में बंद का असर

Advertisement

पुलवामा में रविवार को दो नागरिकों की एनकाउंटर में मौत के विरोध में आज बंद बुलाया गया था और बंद के बीच अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अलगाववादियों के बंद और आधिकारिक प्रतिबंध की वजह से सोमवार को कश्मीर घाटी में जनजीवन प्रभावित रहा. पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए श्रीनगर के अंतर्गत पड़ने वाले छह थाना क्षेत्रों में रोक लगाई गई है.

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'खंयार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, ए.आर. गंज, सफाकादल और मैसुमा में रोक लगाई गई है.' वहीं श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग, बड़गाम, शोपियां, सोपोर और बारामूला में भारी संख्या में पुलिसबल और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है.

Advertisement

अलगाववादियों ने बुलाया था बंद
सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेताओं ने रविवार को पुलवामा जिले में दो युवकों की मौत के बाद कश्मीर घाटी में बंद बुलाया.

प्रदर्शनकारियों की मौत पर बुलाया गया था बंद
उल्लेखनीय है कि ककापोरा इलाके में बैरियर तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर सुरक्षाबलों ने गोलियां चला दी थीं, जिसमें दानिश राशिद मीर (19) और शैस्ता हामिद (22) नामक युवक की मौत हो गई थी. उस इलाके में अलगाववादी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में 10 अन्य प्रदर्शनकारी घायल हुए थे. पुलिस का कहना है कि शैस्ता को क्रॉस फायरिंग के दौरान एक गोली लगी थी, जबकि दानिश की मौत सिर में आंसू गैस का एक गोला लगने से हुई.

Advertisement
Advertisement