scorecardresearch
 

कश्मीर: ईद की नमाज के बाद गाजा के पक्ष में सड़कों पर उतरे युवक, हिंसक प्रदर्शन

गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के खिलाफ कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज के तुरंत बाद हिंसक प्रदर्शन हुए. पुलिस के मुताबिक, कई जगहों पर यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण भी था, लेकिन कुछ जगहों पर इसने हिंसक रूप ले लिया और पत्थरबाजी भी हुई.

Advertisement
X
kashmir Protest
kashmir Protest

गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के खिलाफ कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज के तुरंत बाद हिंसक प्रदर्शन हुए. पुलिस के मुताबिक, कई जगहों पर यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण भी था, लेकिन कुछ जगहों पर इसने हिंसक रूप ले लिया और पत्थरबाजी भी हुई.

Advertisement

ईद की नमाज के तुरंत बाद शहर के हैदरपोरा और मौलाना आजाद रोड पर युवकों के समूह ने पथराव किया. बताया जा रहा है कि हुर्रियत ने युवकों को प्रदर्शन के लिए उकसाया. पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर शहर, अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी इलाका और शोपियां शहर में इसी तरह की घटना की सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, घाटी के बाकी इलाकों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है .

Advertisement
Advertisement