scorecardresearch
 

J-K: अनंतनाग में अलगाववादियों के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने उठाई शांति बहाली की मांग

जम्मू-कश्मीर में तीन महीने से भी अधिक समय से जारी विरोध-प्रदर्शनों के चलते हो रही मुश्किल के खिलाफ अब आम लोग खड़े होने लगे हैं. शनिवार को अनंतनाग में अलगाववादियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए.

Advertisement
X
श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन
श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में तीन महीने से भी अधिक समय से जारी विरोध-प्रदर्शनों के चलते हो रही मुश्किल के खिलाफ अब आम लोग खड़े होने लगे हैं. शनिवार को अनंतनाग में अलगाववादियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए. लोगों ने अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे पर भी धरना दिया. लोगों ने राज्य में शांति बहाली के लिए समर्थन में नारे लगाए और कहा कि अलगाववादी शांति बहाली में बाधा बने हुए हैं.

श्रीनगर के छह इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू
इस बीच, शनिवार को शहर के छह थाना क्षेत्रों से आज कर्फ्यू हटा लिया गया लेकिन अलगाववादियों के बंद के आह्वान के कारण 106 वें दिन कश्मीर में जनजीवन प्रभावित रहा. शहर के छह थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगाया गया था. इस बीच, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में एक युवक की मौत हो गयी. हालांकि, अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे घाटी में चार या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है.

Advertisement

लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध जारी
अधिकारी ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत महत्वपूर्ण स्थानों और मुख्य सड़कों से लगी सड़कों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. इस बीच, हड़ताल के कारण कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ है. घाटी में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद हैं लेकिन अलगाववादियों के शाम पांच बजे से 14 घंटे के छूट देने के बाद इसके आज खुलने की संभावना है.

स्कूल-कॉलेज बंद
कश्मीर में जारी अशांति के कारण घाटी में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान लगातार बंद है जिसके कारण शिक्षा प्रभावित हुई है.

Advertisement
Advertisement