scorecardresearch
 

सेना ने तोड़ी जैश की कमर, पुलवामा हमले के 100 घंटे के अंदर गाजी-कामरान दोनों ढेर

Pulwama encounter जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की लीडरशिप को सेना ने खत्म कर दिया है. मंगलवार को सुरक्षाबलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की, जिसमें पुलवामा आतंकी हमले और एनकाउंटर की जानकारी दी गई.

Advertisement
X
पुलवामा में एनकाउंटर की तस्वीर (फाइल)
पुलवामा में एनकाउंटर की तस्वीर (फाइल)

Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले के अंजाम देने वाले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों की ओर से मंगलवार को की गई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई. इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि सोमवार को पुलवामा में हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे.

मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर प्रमुख कामरान (विदेशी आतंकी), राशिद उर्फ गाज़ी (विदेशी) और लोकल आतंकी हिलाल शामिल थे. पुलवामा में 18 घंटे तक चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के भी पांच जवान शहीद हुए थे.

मंगलवार को की गई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर IG एसपी पाणि ने कहा कि पिछले साल हमने जैश-ए-मोहम्मद के 58 आतंकियों को मार गिराया था, इस साल अभी तक 12 जैश आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है. जिसमें इनका सरगना कामरान भी शामिल है.

Advertisement

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के लोकल आतंकी आदिल अहमद डार ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे, ये बीते कई वर्षों में सेना के काफिले पर हुआ सबसे बड़े हमलों में से एक था.

‘जो बंदूक उठाएगा, वो मारा जाएगा’

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को खुली चेतावनी दी. चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजी ढिल्लन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को अपने बच्चों को समझाना चाहिए और उन्हें सरेंडर करने को कहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है, अब जो भी सेना के खिलाफ बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा.

सुरक्षाबलों की ओर से कहा कि कश्मीर में कितने गाजी आए और चले गए, जो भी घाटी में बंदूक उठाएगा उसका खात्मा तय है. लेफ्टिनेंट जनरल केजी ढिल्लन ने बताया कि पुलवामा हमले की साजिश जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से रची थी. पाकिस्तान की सेना ही ISI और आतंकियों को मैनेज कर रही है. 

पुलवामा हमले पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की पूरी खबर यहां पढ़ें...

Advertisement
Advertisement