दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुठभेड़ स्थल से एक और शव बरामद किया. सैन्य सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में मारा गया यह आतंकवादी विदेशी नागरिक हो सकता है.
सुरक्षा बलों ने बुधवार को पुलवामा जिले के इश्गोशा गांव में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के स्वघोषित डिविजनल कमांडर को मार गिराया गया था. मुठभेड़ बुधवार शाम तक चली थी, लेकिन तलाशी अभियान गुरुवार सुबह शुरू हुआ.
रक्षा सूत्र ने बताया, 'हमें मुठभेड़ स्थल से एक और शव मिला है. हमारी सूचना के मुताबिक, जब मुठभेड़ हो रही थे, उस वक्त दो आतंकवादी गांव में छिपे हुए थे.'
सूत्र ने बताया, 'स्वघोषित डिविजनल कमांडर बुधवार को मारा गया था और उसका शव भी बरामद कर लिया गया था. गुरुवार को हमें दूसरा शव मिला, जो मुठभेड़ में मारे गए अन्य आतंकवादी का हो सकता है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वह विदेशी नागरिक हो सकता है.'