scorecardresearch
 

कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर फौजी बाबा समेत तीन आतंकी ढेर

दक्षिणी पुलवामा में बुधवार को हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर समेत तीन बंदूकधारियों को मार गिराया है. पुलिस को अब्दुर रहमान उर्फ फौजी बाबा को ढेर करने में कामयाबी मिल गई है. खूंखार आतंकी ने अफगान वार में भी हिस्सा लिया था.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों के निशाने पर थे खूंखार आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
सुरक्षाबलों के निशाने पर थे खूंखार आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)

Advertisement

  • अफगान वार में हिस्सा ले चुका है फौजी बाबा
  • कश्मीर में 2017 से ही था एक्टिव था कमांडर

सुरक्षाबलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर समेत तीन बंदूकधारियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में से एक आईईडी धमाकों का विशेषज्ञ था. उसने अफगान युद्ध में भी भाग लिया था. वह पुलवामा में उस कार बम धमाके की योजना का मास्टरमाइंड था, जिसे 28 मई को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था.

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, “मारे गए कमांडर की पहचान अब्दुर रहमान उर्फ फौजी भाई या फौजी बाबा के रूप में हुई है, जिसने अफगान युद्ध में भाग लिया था और कश्मीर में 2017 से सक्रिय था. वह आईईडी विशेषज्ञ था और 28 मई की कार बम योजना का मास्टरमाइंड था, जिसे पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मिलकर नाकाम कर दिया था.”

Advertisement

मीडिया को संबोधित करते हुए आईजी कश्मीर ने कहा कि आज पुलवामा के कंगन गांव में हुई मुठभेड़ में एक आईईडी विशेषज्ञ समेत जैश के तीन आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि आतंकवादी कमांडर पाकिस्तान के मुल्तान का था और वह काफी समय से घाटी में सक्रिय था. 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के दौरान वह भी आतंकी संगठन के साथ सक्रिय था लेकिन निचली रैंक पर था.

J-K: पुलवामा में जैश सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार और IED एक्सपर्ट फौजी भाई ढेर

जोनल पुलिस प्रमुख ने कहा कि दो अन्य आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है और ऐसा लगता है कि दोनों स्थानीय हैं.

जैश के लिए बड़ा झटका

पुलिस के मुताबिक, यह आतंकी संगठन जैश के लिए एक बड़ा झटका है. संगठन के पास तीन आईईडी विशेषज्ञ थे, लेकिन अब दो बचे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो और जैश आतंकवादी हैं जिनकी पहचान वलीद भाई और लंबू भाई के रूप में हुई है, दोनों विदेशी हैं और आईईडी बनाने में विशेषज्ञता रखते हैं.”

घुसपैठ पर सेना का करारा प्रहार, 4 दिन में ढेर किए 13 आतंकवादी

आईजी काश्मीर ने कहा कि उन्होंने जैश प्रमुख अब्दुल्ला राशिद गाजी की भी पहचान की है, जो पुलवामा जिले के इलाकों में काम करता है और जंगलों में छुप कर रहता है.

Advertisement

अब तक 75 आतंकियों को हो चुका है खात्मा

सुरक्षाबलों का कहना है कि वे उग्रवादी समूहों के खिलाफ पूर्व में हमला करते रहे हैं. आईजी विजय कुमार ने कहा, “इस वर्ष मारे गए आतंकवादियों की संख्या 75 है और उनमें से अधिकांश कमांडर थे.”

J-K: आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार, जैश से कनेक्शन

पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होंने ए, बी और सी श्रेणियों में वर्गीकृत करके ओवर ग्राउंड वर्कर्स की पहचान की है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement