scorecardresearch
 

J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

पुलवामा में आज हुई आतंकी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. ककपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.

Advertisement
X
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो- PTI)
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ककपोरा इलाके में चल रही मुठभेड़
  • तीन आतंकियों के छुपे होने की थी सूचना

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ककपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एक घर में दो से तीन आतंकियों के ​होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके की घेराबंदी कर ली है. बताया गया है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का मुंहतोड़ जबाव देते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी है.

Advertisement

ककपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही इस मुठभेड़ मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराने की सूचना है. बताया गया है कि ये ऑपरेशन रात में ही शुरू हुआ था जो अब तक जारी है. पुलवामा जिले में इंटरनेट सुविधाएं भी बंद कर दी गई हैं. 

बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनवर खान को गोली मारी थी. जानकारी के मुताबिक, नौगाम इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता अनवर खान को गोली मारी है. इस आतंकी हमले में अनवर खान की सुरक्षा में तैनात जवान घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आतंकियों ने सुरक्षाकर्मी का हथियार भी छीन लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement