जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन लगातार जारी है. इसी के तहत मंगलवार सुबह सेना ने पुलवामा के रत्नीपोरा में एनकाउंटर किया, जहां पर दो आतंकियों को घेर लिया गया है. ये संयुक्त अभियान 50 RR, CRPF की 182/183 बटालियन और पुलवामा पुलिस ने चलाया है. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हुए हैं. शहीद होने वालों में राष्ट्रीय रायफल्स के हवलदार बलजीत और 10 पैरामिलिट्री के सनीद शामिल हैं. इनके अलावा एक जवान घायल भी हुआ है.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में स्थित रत्नीपोरा में मंगलवार सुबह ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है, साथ ही इंटरनेट सेवा को लिए कुछ देर के लिए ठप कर दिया गया है.
आपको बता दें कि नए साल के बाद से ही सुरक्षाबल घाटी में चौकन्ना हैं और मुस्तैदी से तैनात हैं. इसके बावजूद आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
Visuals: Encounter underway between terrorists and security forces in Ratnipora area of Pulwama district. More details awaited. #JammuAndKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/miqcTFUMyY
— ANI (@ANI) February 12, 2019
सोमवार को भी कश्मीर के उरी सेक्टर में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. सोमवार को उरी के मोहरा कैंप के बाद तड़के सुबह दो से तीन संदिग्धों को देखा गया था, जिसके बाद चेतावनी के तौर पर सुरक्षाबलों ने ओपन फायरिंग की थी. और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था.
गौरतलब है कि सुरक्षाबल पूरे आक्रामक रवैये के साथ घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. बीते साल भी सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 250 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से ही आतंकी बौखला गए हैं और लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा हमला कर सकें.