जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में पटेलों के आरक्षण को लेकर चल रहे बवाल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुस्से की राजनीति कर रहे हैं और उसी का असर गुजरात में दिख रहा है.
गुस्से की राजनीती की जाती है तो उससे देश पर असर होता है - वही आपको गुजरात में दिख रहा है।
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 27, 2015
बीजेपी का पलटवार गुस्से की राजनीती की जाती है तो उससे देश पर असर होता है - वही आपको गुजरात में दिख रहा है।
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 27, 2015
बड़े बिजनेसमैनों की सरकार: राहुल गांधी राहुल ने बुधवार को भी मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि इस सरकार की समस्या यह है कि इसे लगता है कि सिर्फ मोदी जी के पास ही सारा ज्ञान है, सिर्फ वही सब कुछ जानते हैं. चाहे वह पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर हो या फिर वन रैंक वन पेंशन के बारे में हो सारा ज्ञान सिर्फ मोदी जी के पास है. इसलिए हर कोई इंतजार कर रहा है और उम्मीद लगाए हुए है कि वह क्या करेंगे.