scorecardresearch
 

'रेपिस्तान' वाले ट्वीट पर राहुल का IAS शाह फैसल को समर्थन

राहुल गांधी ने फैसल को लिखे पत्र में कहा, 'आपने भारत में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर अपने विचार प्रकट किए जिसके लिए जम्मू-कश्मीर की सरकार ने आपके खिलाफ जांच का फैसला किया है. मैं इस फैसले के खिलाफ आपके प्रति एकजुटता प्रकट करता हूं.'

Advertisement
X
राहुल गांधी ने शाह फैसल को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने शाह फैसल को लिखा पत्र

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के आईएएस अधिकारी शाह फैसल के समर्थन में सामने आए हैं, खिलाफ राज्य सरकार ने बलात्कार की घटनाओं से जुड़े ट्वीट को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है.

राहुल गांधी ने फैसल को लिखे पत्र में कहा, 'आपने भारत में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर अपने विचार प्रकट किए जिसके लिए जम्मू-कश्मीर की सरकार ने आपके खिलाफ जांच का फैसला किया है. मैं इस फैसले के खिलाफ आपके प्रति एकजुटता प्रकट करता हूं.'

बता दें कि इसी साल अप्रैल में फैसल ने बलात्कार की घटनाओं को लेकर 'रेपिस्तान' शब्द का इस्तेमाल किया था. जिस पर काफी विवाद हुआ. यहां तक कि ये ट्वीट करने के लिए शाह फैसल ने अपने बॉस से चेतावनी भरा पत्र मिलने की जानकारी भी साझा की थी.

साथ ही उन्होंने अपने विवादित ट्वीट को व्यंग बताते हुए साउथ एशिया में रेप कल्चर पर किया गया ट्वीट बताया था. फैसल ने 2010 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. ऐसा करने वो पहले कश्मीरी थे.

Advertisement
Advertisement