केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में अभी तक सरकार गठन नहीं हो पाने के लिए पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि बीजेपी तो चाहती है कि जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द सरकार का गठन हो जाए, लेकिन पीडीपी और एनसी की वजह से वहां ऐसा नहीं हो पा रहा है.
राजनाथ सिंह के मुताबिक बीजेपी सरकार गठन के लिए कोशिश तो कर रही है, लेकिन इस बारे में पीडीपी या एनसी में से किससे बात हो रही है, इसे वह सार्वजनिक नहीं करेंगे, क्योंकि यह राज की बात है और इसे राज ही रहना चाहिए.
गृहमंत्री ने कहा, 'वैसे हमारी दिली ख्वाहिश है कि जम्मू कश्मीर में लोकप्रिय सरकार का गठन जल्द से जल्द हो जाए. ये कब होगा, वहां की सारी राजनीतिक पार्टी पर निर्भर करता है. अंदर की बात है और इस सरकार के आने के बाद प्रतिष्ठा बढ़ी है.'
इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि BJP और PDP साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे. इन दोनों पार्टियों के बीच आखिरी दौर की बातचीत चल रही है. बीजेपी नेताओं ने इस अहम वार्ता की जानकारी राज्यपाल एनएन वोहरा को दी है.
बीजेपी की ओर से जिन नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी, उनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व सांसद जुगल किशोर और बिल्लावर से MLA निर्मल सिंह शामिल थे.