scorecardresearch
 

कश्मीर पर राजनाथ का क्लीयर स्टैंड, कहा- पहले देश में रहने वालों से होगी बात

राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्‍मीरी छात्रों की समस्‍याओं के लिए एक कमेटी बन गई है. डॉक्‍टर संजय राय इस कमेटी के हेड हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुर्रियत नेताओं पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ ने कहा कि उन्होंने दिखा दिया कि उनका जम्‍हूरियत, इंसानियत और कश्‍मीरियत में भरोसा नहीं है. बातचीत के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं बल्कि रोशनदान भी खुले हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घाटी में शांति के लिए वे राज्य सरकार के साथ हर तरीके से खड़े हुए हैं.

पढ़े राजनाथ सिंह की खास बातें...

1. हुर्रियत ने बात नहीं की इसका मतलब उन्‍हें जम्‍हूरियत पर भरोसा नहीं है.

2. हुर्रियत में इंसानियत और कश्‍मीरियत दोनों नहीं हैं.

3. हम राज्‍य सरकार को हरसंभव मदद दे रहे हैं.

4. प्रदर्शनकारियों पर अब पावा शेल का इस्‍तेमाल होगा.

5. सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.

6. कश्‍मीरी छात्रों की समस्‍याओं के लिए एक कमेटी बन गई है. डॉक्‍टर संजय राय इस कमेटी के हेड हैं.

Advertisement

7. कश्‍मीर समस्‍या को सुलझाने के लिए हमें सभी का सहयोग चाहिए.

8. जम्‍मू कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और रहेगा.

9. कश्‍मीर में शांति चाहने वालों से हम वार्ता को तैयार.

10. कौन क्‍या कह रहा है, हमें इससे मतलब नहीं.

11. पहले देश में रहने वालों से होगी बात.

Advertisement
Advertisement