जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने बताया कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस
एक की हालत है गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राजौरी के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर रात 8.45 बजे हुई, जिसमें दरहाल के असद (23) और पंजगरियां के जुल्फकार यूनिस (22) की मौत हो गई. घटना की सूचना लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार... एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि पीछे बैठे वाजिद हुसैन (20) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अधिकारी के मुताबिक मोटरसाइकिलों में से एक ने एक गुजर रही कार को भी टक्कर मार दी, लेकिन चार पहिया वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. आपको बता दें कि बीते दिनों भी जम्मू-कश्मीर में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई थी.