scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः राजौरी के कालाकोट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक की कोरोना के कारण मौत

जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में अब घाटी के नेता भी आने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर रक्षपाल सिंह के निधन पर दुख जताया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जताया शोक
  • ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे रक्षपाल सिंह
  • 7 सितंबर की सुबह अस्पताल में निधन

देश में कोरोना वायरस की महामारी कहर बरपा रही है. देश में हर दिन कोरोना के नए मामले और मौत के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में अब घाटी के नेता भी आने लगे हैं. सोमवार की सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक पूर्व विधायक की मौत हो गई.

Advertisement

नियंत्रण रेखा पर स्थित राजौरी जिले की कालाकोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता रक्षपाल सिंह का सोमवार की सुबह निधन हो गया. रक्षपाल सिंह के बीमार होने और कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच कराई गई थी. रक्षपाल सिंह की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रक्षपाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान रक्षपाल सिंह का सोमवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर रक्षपाल सिंह के निधन पर दुख जताया है.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि अभी एक दिन पहले ही रक्षपाल सिंह से फोन पर बात की थी. रक्षपाल सिंह को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि रक्षपाल सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. मेरी प्रार्थना रक्षपाल सिंह के परिवार के साथ हैं. बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से विधायक रहे रक्षपाल सिंह को 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अब्दुल गनी कोहली ने हरा दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement