राजौरी के नौशेरा में बुधवार को बड़ी वारदात हो गई. यहां के थलका इलाके में तीन संदिग्ध लोगों ने पहले पुलिस नाका तोड़ा फिर जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे उन्हें चकमा देकर फरार हो गए. हालांकि वे भागने के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक छोड़ गए. फिलहाल पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाशी शुरू कर दी है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि संदिग्ध लोग मामूली बदमाश थे या फिर आतंकवादी?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने बताया कि संदिग्ध बाइक को थलका में ट्रांजिट कैंप के पास छोड़कर पास के वन क्षेत्र की ओर भाग गए. उन्होंने कहा, "घटना के तुरंत बाद सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस का अनुमान है कि संदिग्ध ड्रग पैडलर, उग्रवादी या बाइक चोर भी हो सकते हैं. हम अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कह सकते. हम और जानकारी हासिल कर रहे हैं, जबकि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
1 जनवारी: आतंकियों ने चार हिंदुओं की कर दी थी हत्या
एक जनवरी को राजौरी में आतंकियों ने तीन हिंदू परिवारों अपना निशाना बनाया था. जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि 2 आतंकवादी आए और राजौरी डांगरी के ऊपरी इलाके में 3 घरों को निशाना बनाया. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने खाकी यूनिफॉर्म पहन रखी थी. दो आतंकी इन घरों में दाखिल हुए. उन्होंने परिवार वालों के आधारकार्ड चेक किया. जब आतंकियों ने यह पुष्टि कर ली कि ये हिंदुओं के घर हैं तो उन पर फायरिंग कर दी.
वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. उन्होंने आतंकियों से सुरक्षा देने में फेल होने पर सरकार के खिलाफ सोमवार को बंद बुलाया था.
2 जनवरी: घर में आईईडी ब्लास्ट, दो की मौत
जम्मू कश्मीर के राजौरी में सोमवार को IED ब्लास्ट हो गया था. इस ब्लास्ट में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग जख्मी हुए थे. बताया गया कि धांगरी में जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. बाद में जांच के दौरान पुलिस को एक और IED बरामद हुआ था, जिसे हटा दिया गया था.
राजौरी में सुरक्षाबल चला रहे हैं तलाशी अभियान
हिंदू परिवारों पर आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू संभाग में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबल सीमावर्ती इलाके और दूरदराज के गांव तक चौकसी बरते हुए हैं. सुरक्षाबलों की ओर से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत ही नौशेरा में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध नाका तोड़कर भाग निकले.