भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राम माधव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सेब बगान में काम कर रहे बाहरी मजदूरों और व्यापारियों पर हमला कर आतंकी स्थानीय कश्मीरियों का नुकसान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकियों से सेना सख्ती से निपटेगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने कश्मीर में काम कर रहे कई बाहरी मजदूरों की हत्या कर दी है. आतंकियों के इस कदम से राज्य में काम कर रहे मजदूरों में खौफ है.
Ram Madhav,BJP National General Secretary: By attacking the traders who come to Kashmir for work, the terrorists are actually harming the interests of locals.Our security forces will deal with such incidents firmly pic.twitter.com/kqRK66K36A
— ANI (@ANI) October 26, 2019
दो दिन पहले दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चित्रगाम जैनापोरा में आतंकवादियों ने बाहरी ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाया और दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी. दो अन्य ट्रक चालक अपने ट्रक छोड़कर भाग गए, जिसके कारण वे किसी तरह बच गए. ये ट्रक चालक पंजाब के होशियारपुर से थे. मृतक ट्रक चालकों में एक राजस्थान के अलवर का था जिसका नाम इलियास खान था. इलियास खान के भाई ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, मेरा भाई कश्मीर में आर्मी को दूध और अन्य जरूरी सामान की सप्लाई करने गया था. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमें आर्थिक मदद मिले और एक नौकरी भी दी जाए.
Alwar(Rajasthan): Family of truck driver Ilyas Khan(who was killed by terrorists in Shopian) in mourning, his brother Rehmat(in pic 3) says ' He had gone to Kashmir to deliver milk and other supplies to the Army. We appeal to Centre to provide compensation&a govt job to us' pic.twitter.com/ec21vysxYW
— ANI (@ANI) October 26, 2019
राज्य में एक महीने से कम समय में यह इस तरह की दूसरी घटना है. पिछले सप्ताह शोपियां में आतंकवादियों ने पंजाब के एक सेब कारोबारी और उसके ट्रक ड्राइवरों की गोली मार दी थी. ट्रक चालक की मौत हो गई थी, जबकि उसका सहायक घायल हो गया था.