कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘शहंशाह’ शब्द का इस्तेमाल करने के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उन पर पलटवार किया. पासवान ने कहा कि उनको (कांग्रेस) चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोदी अगले 15 सालों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा था, 'मोदी पीएम हैं, शहंशाह नहीं. एक तरफ देश में किसान सुसाइड कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री जश्न मना रहे हैं.' कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के दो साल के जश्न को लेकर तंज कसा था.
पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बारे में इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करना उचित नहीं है क्योंकि देश की जनता ने उनको जनादेश दिया है. पासवान ने रॉबर्ट वाड्रा की कथित बेनामी संपत्ति के मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए.