केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के नतीजे को अवाम और आशा की जीत बताई है. उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम मोदी की जम्मू कश्मीर के भविष्य की सोच की जीत है. बीजेपी वहां सबसे बड़ी पार्टी बन कर आई है. केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर के नतीजों के बारे में विस्तार से बात करने को लेकर है. DDC के चुनाव लोकतंत्र, जम्मू कश्मीर के अवाम और आशा की जीत है. यह पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर के भविष्य की सोच की जीत है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 39 निर्दलीय जीते हैं जिसमें कई बीजेपी समर्थित हैं. गुपकार इसलिए बना क्योंकि वे अकेले बीजेपी से नहीं जीत सकते. बीजेपी को एनसी, कांग्रेस और पीडीपी से अधिक वोट मिले हैं.'
उन्होंने कहा कि घाटी में कमल अपने वजूद पर खिला है. मैं पीएम मोदी और जम्मू कश्मीर के लोगों पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सभी का अभिनंदन करता हूं. पुलवामा में कुल 7.4 फ़ीसदी वोट पड़े. जबकि सोपोर में 23.8 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं बांदीपोरा में 51.7 फीसदी वोटिंग हुई है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अवाम ने आतंकियों को वोट के माध्यम से तमाचा मारा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां के लोगों ने जमीन पर विकास देखा. कश्मीर के अवाम ने राज करने वाले और काम करनेवाले के अंतर को देखा. कश्मीर में पहली बार केंद्र का पैसा पंचायत में पहुंचा है.
बता दें, जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद के नतीजों में सात पार्टियों का गुपकार गठबंधन सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. जबकि बीजेपी सबसे बनी पार्टी बनी है. अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं. गुपकार सात पार्टियों का गठबंधन है, इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी, पीपल्स कॉन्फ़्रेंस, CPI-CPIM, अवामी नेशनल कॉन्फ़्रेंस और जम्मू और कश्मीर पीपल्स मूवमेंट शामिल हैं.
वहीं बीजेपी को 75 सीटों पर कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस 25 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर है तो यहां निर्दलीयों ने आश्चर्यजनक रूप से 66 सीटें जीती है.
इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार कश्मीर में अपना खाता खोला है और तीन सीटों पर जीत हासिल की है.
बता दें, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद ये इस केंद्र शासित प्रदेश का पहला चुनाव था. आठ चरणों में हुए जिला विकास परिषद की शुरुआत 28 नवंबर को हुई थी. इस दौरान कुल 280 सीटों पर चुनाव हुआ. 280 सीटों में से 140 सीट जम्मू संभाग में हैं और 140 सीट कश्मीर संभाग में हैं.
जम्मू क्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक बीजेपी आगे निकली है. पार्टी को 10 में से 6 जिलों में बहुमत मिला है. पार्टी यहां अपना डीडीसी चेयरमैन बनाएगी. ये जिले हैं- जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई.