कश्मीर में आतंकियों ने एक के बाद एक छह हमले किए हैं. महज कुछ घंटे के अंतराल पर किए गए इन हमलों के बाद पूरी घाटी के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं क्योंकि उन्हें इस तरह के और हमलों की आशंका है.
आतंकी हमलों की अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तीन जगहों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इनमें सबसे बड़ा हमला त्राल में किया गया जहां सीआरपीएफ के 10 जवान जख्मी हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. इस हमले की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली है.
त्राल की ही तरह अवंतिपुरा और पुलवामा में भी ग्रेनेड से हमला किया गया है. हालांकि इन जगहों से ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है. आतंकियों ने एक और हमला सोपोर में किया. यहां 22 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप को निशाना बनाया गया. कैंप से जवानों ने भी हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया.
एक और आतंकी हमला अनंतनाग में हुआ जहां जज हाउस को निशाना बनाया गया. इस हमले में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों से उनकी राइफल छीनने की कोशिश की. इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. आतंकी यहां से 4 ऑटोमेटिक राइफलें छीन ले गए हैं. रात में त्राल में एक और आतंकी हमला हुआ. इस बार हमला सेना के लरग्राम कैंप पर हुआ.