scorecardresearch
 

कश्मीर पर RSS नेता ने PM का किया समर्थन, कहा- PAK को सुधरने की जरूरत

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान से कहा है कि वह कश्मीर का राग छोड़कर पख्तून, मुहाजिरों, बलूचिस्तान, सिंधी और पाक अधिकृत कश्मीर में रह रहे लोगों की फिक्र करे.

Advertisement
X
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

Advertisement

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान से कहा है कि वह कश्मीर का राग छोड़कर पख्तून, मुहाजिरों, बलूचिस्तान, सिंधी और पाक अधिकृत कश्मीर में रह रहे लोगों की फिक्र करे. उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक शब्दो में कहा है कि वह पहले अपने घर को संभाले और वहा हो रही तबाही और बर्बादी को रोके.

जम्मू से 60 किलोमीटर दूर, कटरा में मंगलवार को आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं को दोनों देशो में हुए 1947, 1965, 1971 और 1999 के युद्ध की याद दिलाते हुआ कहा है कि पिछले 70 सालो में पाकिस्तान अभी तक एक अच्छा पड़ोसी बन कर नहीं रहा.

उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान सभी युद्धों में हार गया तो अब उसने कश्मीर और देश के अन्ये भागों में अस्थिरता फैला रहा है. कश्मीर के बारे में बात करने से पहले पाकिस्तान को अपने गरेबान में झांककर देखना चाहिए. पाकिस्तान के पख्तून, मुहाजिरों, बलोचिस्तान, सिंधी और पाक अधिकृत कश्मीर में रह रहे लोगो के साथ वह क्या कर रहा है?

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के संबोधन में पाकिस्तान के बारे में बोले गए स्पीच पर उन्होंने कहा कि प्रधामनंत्री ने दर्शाया नहीं बल्कि पाकिस्तान को संभलने और सुधरने के साथ-साथ अपने वजूद को ठीक रखने के लिए कहा है.

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान के बारे में प्रधानमंत्री का बयान 125 करोड़ जनता की सोच है और लोग काफी खुश हैं. पाकिस्तान के पास वक़्त है कि वह संभले, सुधरे और समझे कि जो है वह गलत है.

Advertisement
Advertisement