जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और पीडीपी के बीच मतभेद दिखने लगे हैं. आरएसएस के मुखमत्र ऑर्गेनाइजर में सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर जोगिन्दर सिंह ने इसी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से पूछना चाहिए कि वो भारतीय हैं या नहीं.
जोगिन्दर सिंह के इस लेख में लिखा कि मुफ्ती दोहरे मानदंड के साथ नहीं रह सकते. लेख में इस बात का भी जिक्र है कि जिन हिन्दुओं और सिखों को कश्मीर घाटी छोड़ने पर मजबूर किया गया, क्या उन्हें सरकार वापस लाने की इच्छा शक्ति रखती है. जोगिन्दर सिंह ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार से लेख में पूछा कि क्या सरकार इनके लिए कोई ठोस फैसला लेगी.
जम्मू कश्मीर सरकार ने शनिवार रात खतरनाक कश्मीरी अलगाववादी नेता मशरत आलम को रिहा कर दिया जिसके खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी को लेकर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की गई थी. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयानों को लेकर निंदा कर चुकी है.