राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी जम्मू-कश्मीर का चार दिवसीय दौरा करेंगे. वह आज सोमवार से जम्मू-कश्मीर में अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ-साथ संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर की मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 और 35-ए को निरस्त करने के बाद संघ के शीर्ष नेतृत्व की यह पहली यात्रा है. इससे पहले, सुरेश भैयाजी जोशी ने जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के दौरान दिसंबर 2018 में तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू का दौरा किया था. संघ सरकार्यवाह का जम्मू-कश्मीर का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव की संभावना बन रही है.
हाल ही में डीडीसी चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और पार्टी पहली बार घाटी में भी खाता खोलने में कामयाब रही है. संघ सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी जम्मू में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान जम्मू कश्मीर और लद्दाख में संगठनात्मक गतिविधियों पर उनसे फीड बैक लेंगे. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर प्रांत में संगठनात्मक गतिविधियों की वो समीक्षा करेंगे. इसमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में संगठनात्मक कार्य भी शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि भैयाजी जोशी इस दौरान संघ के सभी विभागों की अलग-अलग बैठक लेंगे और संबंधित संघ के अधिकारियों के लिए अगला लक्ष्य निर्धारित करेंगे. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव की बन रही संभावना को लेकर भी बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं.