scorecardresearch
 

GST को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, हाथापाई भी हुई

सदन में काले झंडे भी दिखाए गए और इसके बाद सदन में हाथापाई तक हो गई. आरोप है कि विधायक इंजीनियर राशिद ने मार्शलों के साथ मारपीट की.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा

Advertisement

जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर बहस के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने आ गए. बहस और बयानबाजी के बीच एक दूसरे पर कागज फेंके जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया.

सदन में हुई हाथापाई

सदन में काले झंडे भी दिखाए गए और इसके बाद सदन में हाथापाई तक हो गई. आरोप है कि विधायक इंजीनियर राशिद ने मार्शलों के साथ मारपीट की. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियंत्रण को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

पत्रकारों ने किया बहिष्कार

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियंत्रण को लेकर पत्रकारों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विधानसभा स्पीकर कविंद्र गुप्ता और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मंत्री अब्दुल रहमान वीरी द्वारा सत्र की कार्यवाही की लाइव रिपोर्टिंग में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं किए जाने के आश्वासन के बाद ही मीडियाकर्मियों ने विधानसभा की प्रेस गैलरी में प्रवेश किया.

Advertisement

इससे पहले मीडियाकर्मियों ने प्रेस गैलरी में कैमरा और मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने पर मनाही के बाद सदन से बर्हिगमन कर दिया था.

हिरासत में विरोध कर रहे व्यापारी

जम्मू एवं कश्मीर एकमात्र राज्य है, जहां अभी तक जीएसटी लागू नहीं हुआ है. पुलिस ने श्रीनगर में जीएसटी के विरोध में धरना कर रहे व्यापारियों को विधानसभा परिसर के बाहर हिरासत में ले लिया. विधानसभा में जीएसटी के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए सदन के चार दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है, जो मंगलवार से शुरू हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement