scorecardresearch
 

जम्मू में फैली आतंकवादी हमले की अफवाह, दहशत में लोग

जम्मू में आतंकवादियों को देखे जाने से जुड़ी एक फर्जी कॉल ने लोगों में डर और घबराहट पैदा कर दी, जबकि थल सेना और पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान काफी चौकसी बरती.

Advertisement
X
जम्मू
जम्मू

जम्मू में आतंकवादियों को देखे जाने से जुड़ी एक फर्जी कॉल ने लोगों में डर और घबराहट पैदा कर दी, जबकि थल सेना और पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान काफी चौकसी बरती.

Advertisement

सरकारी कर्मी ने किया पुलिस को फोन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ एक सरकारी कर्मी ने पुलिस को फोन कर जानीपुर इलाके में आतंकवादियों को देखे जाने की बात कही.’ पुलिस ने फोन पर यह सूचना मिलते ही थल सेना और पुलिस को सतर्क कर दिया और जम्मू शहर के जानीपुर इलाके को घेर लिया. पुलिस ने इलाके के तीन स्कूलों से छात्रों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया.

फैली आतंकवादी हमले की अफवाह
घबराहट की वजह से जम्मू के स्कूलों ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वे आकर अपने बच्चों को ले जाएं. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से लाने जा रहे थे कि तभी आतंकवादी हमले की अफवाह फैल गई.

चला तलाशी अभियान
सोशल मीडिया के जरिए पूरे जम्मू में अफवाहें फैल गई, जिससे लोगों में डर कायम हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और थल सेना ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी नहीं पाया गया.

Advertisement

कॉल करने वाला शख्स फरार
पुलिस ने हर माध्यम के जरिए लोगों को बताया कि यह अफवाह थी और जानीपुर इलाके में न तो कोई आतंकवादी हमला हुआ है और न ही किसी आतंकवादी को देखा गया. अधिकारी ने बताया, ‘ फर्जी कॉल करने वाला शख्स फरार है. हम उस पर मुकदमा करेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे. ’

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement