जम्मू में आतंकवादियों को देखे जाने से जुड़ी एक फर्जी कॉल ने लोगों में डर और घबराहट पैदा कर दी, जबकि थल सेना और पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान काफी चौकसी बरती.
सरकारी कर्मी ने किया पुलिस को फोन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ एक सरकारी कर्मी ने पुलिस को फोन कर जानीपुर इलाके में आतंकवादियों को देखे जाने की बात कही.’ पुलिस ने फोन पर यह सूचना मिलते ही थल सेना और पुलिस को सतर्क कर दिया और जम्मू शहर के जानीपुर इलाके को घेर लिया. पुलिस ने इलाके के तीन स्कूलों से छात्रों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया.
फैली आतंकवादी हमले की अफवाह
घबराहट की वजह से जम्मू के स्कूलों ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वे आकर अपने बच्चों को ले जाएं. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से लाने जा रहे थे कि तभी आतंकवादी हमले की अफवाह फैल गई.
चला तलाशी अभियान
सोशल मीडिया के जरिए पूरे जम्मू में अफवाहें फैल गई, जिससे लोगों में डर कायम हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और थल सेना ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी नहीं पाया गया.
कॉल करने वाला शख्स फरार
पुलिस ने हर माध्यम के जरिए लोगों को बताया कि यह अफवाह थी और जानीपुर इलाके में न तो कोई आतंकवादी हमला हुआ है और न ही किसी आतंकवादी को देखा गया. अधिकारी ने बताया, ‘ फर्जी कॉल करने वाला शख्स फरार है. हम उस पर मुकदमा करेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे. ’
इनपुट- भाषा