scorecardresearch
 

मूसा के धोखे ने सबजार को मरवाया? आपसी रंजिश में टूट रहा हिज्बुल

हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार भट्ट की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बीच आपसी रंजिश-सी नजर आ रही है. ज़ाकिर मूसा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Advertisement
X
टूटने लगा है मुजाहिद्दीन
टूटने लगा है मुजाहिद्दीन

Advertisement

हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार भट्ट की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बीच आपसी रंजिश-सी नजर आ रही है. ज़ाकिर मूसा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सबजार भट्ट के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय खुफिया एंजसियों ने इन बातों को नोटिस किया, जिससे यह साफ है कि मुजाहिद्दीन आपसी रंजिश की आग में जल रहा है. बुरहान वानी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले सबजार भट्ट के एनकाउंटर के बाद से ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन में ऐसी बातें चल रही हैं कि क्या जाकिर मूसा ने सबजार भट्ट को धोखा दिया है.

हिज्बुल के आतंकियों को शक है कि जाकिर मूसा के किसी करीबी के पर्सनल मैसेंजर से ही सबजार की लोकेशन का जम्मू-कश्मीर पुलिस को पता लगा था, जिससे एनकाउंटर में पुलिस को मदद मिली. हालांकि अभी किसी भी एजेंसी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही त्राल में सबजार भट्ट का एनकाउंटर किया गया था.

Advertisement

हाल ही में जारी किया था ऑडियो
हाल ही में हिज्बुल की ओर से एक ऑडियो क्लिप भेजा गया था जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में चल रहा 'आंदोलन' इस्लामिक है न कि राजनीतिक. इस ऑडियो क्लिप से सवाल उठने लगे हैं कि क्या हुर्रियत कश्मीर में अब अपनी प्रासंगिकता खो चुका है क्योंकि आतंकियों ने उनकी राजनीति को नकार दिया है. बुरहान बानी की जगह हिज्बुल के कमांडर बने जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं से साफ-साफ कहा है कि वो उनकी कुर्बानी पर राजनीति न करें.

मूसा को मरवाना चाहता है UJC
इस घटना के बाद से ही मूसा के खिलाफ आवाजें उठने लगी थी. हिज्बुल चीफ सैयद सलाउद्दीन और पाकिस्तानी आर्मी इससे वाक्ये से खफा थे. इनके नेतृत्व में ही यूनाइटेड जिहाद काउसिंल संगठन चलाया जाता है. खुफिया विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक तो काउसिंल चाहता है कि मूसा को जल्द से जल्द खत्म किया जाए ताकि उसके लक्ष्य में कोई रुकावट ना आ पाये. साफ है कि पाकिस्तान में बैठी आईएसआई यह बिल्कुल नहीं चाहती है कि कश्मीर में बैठे हुए आतंकी सब कुछ मैनेज करें, तभी वे ऐसा चाहते हैं. मूसा इस बात से खुश नहीं था कि सबजार को हिज्बुल का कमांडर बनाया गया है, जिसके बाद उसने यह ऑडियो शेयर किया था.

Advertisement

सबजार की मौत के बाद अब टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट माने जाने वाले 29 वर्षीय रियाज नायकू को उसकी जिम्मेदारी दी गई है. हिज्बुल को उम्मीद है कि रियाज उसके लोगों को हिज्बुल के लक्ष्य से भटकने नहीं देगा. साथ ही क्योंकि रियाज टेक्नोलॉजी को काफी अच्छी तरह से समझता है जिससे युवा उनके संगठन के साथ जुड़ेंगे.

.

Advertisement
Advertisement