scorecardresearch
 

कश्मीर में कायरता पर उतरे पत्थरबाज, बस में स्कूल जा रहे बच्चों पर बरसाए पत्थर

अखबार कश्मीर लाइफ ने शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा हवाले बताया कि जावूरा गांव के समीप रैनबो इंटरनेशनल स्कूल बस पर 'शरारती तत्वों' ने हमला कर दिया. इस घटना में 2 छात्र जख्मी हो गए.

Advertisement
X
घायल छात्र
घायल छात्र

Advertisement

कश्मीर में सुरक्षा बलों और पत्थरबाजों के बीच अक्सर झड़प की खबरें आती रहती हैं लेकिन बुधवार को पत्थरबाजों की कायरता की तस्वीरें सामने आई. पत्थरबाजों ने शोपियां में स्कूल जा रहे बच्चों की बस पर पत्थर बरसाएं. ये तस्वीरें मानवता को शर्मसार कर देने वाली हैं. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक स्कूली बस पर पत्थरबाजी के कारण दो छात्र घायल हो गए. यह घटना शोपियां के जावूरा क्षेत्र में हुई.

अखबार कश्मीर लाइफ ने शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के हवाले बताया कि जावूरा गांव के समीप रैनबो इंटरनेशनल स्कूल बस पर 'शरारती तत्वों' ने हमला कर दिया. इस घटना में 2 छात्र जख्मी हो गए.

घटना के बाद जख्मी छात्रों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस छात्र को ज्यादा चोट लगी है उसका नाम रेहान गोरसाई बताया जा रहा है और वह कक्षा दो का छात्र है. छात्र को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल भेज दिया गया है. एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया, हमने घटना का संज्ञान ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

वहीं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, शोपियां में स्कूली बस पर हमले की घटना के बारे में जानकर हैरान हो रही है. गुस्सा भी आ रहा है. इस तरह का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने बताया, रेहान को सिर में चोट लगी है और उन्हें श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अजीब पागलपन है कि पत्थरबाज स्कूली बच्चों तक को निशाना बनाने लगे हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कैसे किसी स्कूली बस या पर्यटकों के बसों को निशाना बनाते हुए पत्थर फेंका जा सकता है. इन पत्थरबाजों की कड़ी कड़ी से आलोचना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्हें इसलिए माफी दी गई थी ताकि ये उचित बर्ताव करें, लेकिन इनमें कुछ गुंडों ने इन अवसरों को पत्थरबाजी करने के रूप में भुना रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कश्मीर घाटी में आतंकियों ने तीन बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाया था. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैय्यबा आतंकी संगठन ने अंजाम दिया. हमलावार आतंकियों में एक पाकिस्तानी भी था. इस आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की पहचान आसिफ अहमद शेख, हसीब अहमद खान और मोहम्मद असगर के रूप में हुई है. ये सभी बारामूला जिले के काकर हमाम के रहने वाले थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement