scorecardresearch
 

DSP अय्यूब पंडित की हत्या का बदला, साजिश रचने वाला आतंकी सज्जाद ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों में सज्जाद अहमद गिल्कर भी शामिल है.

Advertisement
X
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सज्जाद किल्कर
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सज्जाद किल्कर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों में सज्जाद अहमद गिल्कर भी शामिल है.

अय्यूब पंडित की मौत की साजिश में था शामिल

बताया गया है कि सज्जाद अहमद गिल्कर श्रीनगर के मलारत्ता का रहने वाला था. पिछले महीने ईद से ठीक पहले डीएसपी अय्यूब पंडित की राजधानी श्रीनगर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. अय्यूब पंडित को जामा मस्जिद के बाहर मार गिराया था. बता दें कि जिस वक्त अय्यूब पंडित को लोग मार रहे थे, उस वक्त अलगाववादी नेता मीरवाइज मस्जिद के अंदर तकरीर दे रहे थे. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अय्यूब पंडित पर हमले में सज्जाद की अहम भूमिका था. पुलिस ने बताया कि अय्यूब पंडित की मौत के बाद से ही सज्जाद फरार हो गया था. पुलिस के मुताबिक उस घटना के बाद सज्जाद आतंकी संगठन के साथ जुड़ गया था.

Advertisement

वहीं एनकाउंटर में मारे गए दूसरे दो आतंकियों की पहचान गूरीपुरा के आकिब गुल और बीरवाह के जावेद अहमद शेख के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बडगाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में सटीक खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम घेराबंदी की थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी थी.

रात में एनकाउंटर बंद होने के बाद बुधवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई. सुबह सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया.

 

Advertisement
Advertisement