जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अपनी मुस्तैदी से बड़ा आतंकी हमला टाल दिया. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर से स्वचालित राइफलों और अन्य हथियारों के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
खबरों के अनुसार हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक उग्रवादी को बुधवार को हथियारों और गोला बारूद के साथ शहर के डलगेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आलीशान जवाहर नगर इलाके के निवासी फिरोज अहमद भट को विशेष सूचना के आधार पर डलगेट इलाके में मलतांग से गिरफ्तार किया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादी के कब्जे से एक एके 47, दो मैगजीन, 20 राउंड गोलियां तथा एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है.