सुरक्षाबलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है. आईईडी मिलने के बाद सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया और ट्रैफिक को रोक दिया है. साथ ही BDS को मौके पर बुलाया गया है.
सुरक्षाबल ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित काशेवा जैनापोरा में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है. आईईडी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर रोड के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया है.
अधिकारी ने बताया कि ये आईईडी सड़क किनारे लगाया गया था, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ये IED सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया गया था. अधिकारियों को संदेह है कि यह आईईडी किसी आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा हो सकता है.
पुलवामा में भी मिला IED
इसके इतर पुलवामा के त्राल क्षेत्र में सुबह सफाई के दौरान सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी को संदिग्ध आईईडी मिला है. इसके बाद बीडीएस को मौके पर बुलाया गया है.