scorecardresearch
 

जम्‍मू-कश्‍मीर: कुपवाड़ा जिले में 2 आतंकी ढेर

सेना ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

Advertisement
X

सेना ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'सेना ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के माछील सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया.'

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा, 'मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद हुई है. अभियान अभी भी प्रगति में है.'

उन्होंने कहा, 'यह तीसरा आतंकवाद विरोधी अभियान है. इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सेना राहत एवं बचाव अभियान में भी जुटी हुई है. हाल ही में इससे पहले राष्ट्रीय राइफल्स के आतंकवाद विरोधी अभियान में चार आतंकवादी मारे गए थे.'

Advertisement
Advertisement