scorecardresearch
 

जम्मू बस स्टैंड से 7 Kg विस्फोटक बरामद, पुलवामा की बरसी पर आतंकी साजिश नाकाम

सुरक्षा बलों ने जम्मू में बस स्टैंड के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी एक बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बस स्टैंड से 7 Kg विस्फोटक बरामद
  • पुलवामा हमले की बरसी पर हमले की साजिश नाकाम
  • सुहैल नाम के एक संदिग्ध को जम्मू में पकड़ा गया

सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू में बस स्टैंड के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. इस मसले पर जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह मीडिया को संबोधित कर डिटेल जानकारी दी.

Advertisement

इस दौरान पता IGP ने कहा कि सुहैल नाम के एक संदिग्ध को जम्मू में पकड़ा गया है. सुहैल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है. J&K पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग और जम्मू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हम पिछले 2-3 दिनों से हाई अलर्ट पर थे. हमारे पास पहले से इनपुट था कि आतंकवादी पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में जांच के दौरान हमने चंडीगढ़ में पढ़नें वाले एक नर्सिंग छात्र सुहैल को हिरासत में लिया. 

जम्मू पुलिस के IG ने कहा कि ऐसे में जांच के दौरान हमने चंडीगढ़ में पढ़नें वाले एक नर्सिंग छात्र सुहैल को हिरासत में लिया. उसके कब्जे से 6-6.5 किलोग्राम IED बरामद किया गया. 

इससे पहले शनिवार को अनंतनाग पुलिस ने सांबा इलाके से द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी जहूर अहमद राठेर को गिरफ्तार किया था.राठेर पर बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप है. राठेर ने पीओके में आतंक की ट्रेनिंग ली थी और फिर रजौरी इलाके में घुसपैठ के जरिए भारत आया था.

Advertisement

वह टीआरएफ के लिए आतंकियों की भर्ती और हथियार मुहैया कराने का काम देखता था. साल 2006 में उसने सरेंडर किया था लेकिन 2020 में उसने टीआरएफ के लिए फिर से अपराध करने शुरू कर दिए थे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement