कश्मीर के बिजबेहरा शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गोरिवान (बिजबेहरा) शहर में सड़क से गुजर रहे सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क पर फटा. इसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तलाशी अभियान जारी
ग्रेनेडे हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. धमाके में वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा. पुलिस आसपास के लोगों से संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
Security tightened after a grenade blast at Goriwan chowk in Bijbehara (Anantnag, J&K).2 people injured in the blast pic.twitter.com/SQuGoanUq5
— ANI (@ANI_news) April 8, 2016
घाटी में लहराए गए पाकिस्तानी झंडे
वहीं जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की जामिया मस्जिद के निकट एक बार फिर जुम्मे की नमाज के बाद पाकिस्तानी और आतंकी संगठन ISIS के झंडे लहराए जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी हुई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं.