जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' की प्रमुख आसिया अंद्राबी शुक्रवार को किसी अज्ञात स्थान पर पाकिस्तान दिवस मना रही हैं. आसिया ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी. उसने लिखा, दुख्तरान-ए-मिल्लत ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर पाकिस्तान दिवस मनाया. इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया.
बता दें, अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी अक्सर ऐसे विवादित ट्वीट करती रही हैं. इससे पहले इसी साल फरवरी में आसिया ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहे थे. वीडियो में तीन हथियारबंद नकाबपोश दिखाई दे रहे थे, जो खुद को कश्मीर मुजाहिद्दीन का सदस्य बता रहे थे. उनके मुताबिक, भारतीय सेना हाफिज सईद और मसूद अजहर को मारने का ख्वाब देख रही है.
पिछले साल दिसंबर में हुई थी गिरफ्तार
अंद्राबी को पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दो दिनों तक जेल से रखने के बाद रिहा कर दिया गया था. उनके साथ उनकी साथी सोफी फेहमीदा को भी रिहाई मिली थी. उन्हें दिसंबर में ही कोर्ट के बाहर से अरेस्ट किया गया था. तब उनकी 2010 के एक मामले में गिरफ्तारी हुई थी. इससे पहले, उन्हें पिछले साल मई में पब्लिक सेफ्टी एक्ट को तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.
पहले भी लहराया है पाक का झंडा
54 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अलगाववादी नेता हैं. पूर्व में पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए आसिया की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात मान चुका है.
बीते साल 9 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही अलगाववादी नेता उकसाऊ बयान देने वालों में आसिया अंद्राबी भी शामिल थीं. भूमिगत रहते हुए भी आसिया ने लगातार भड़काऊ बयान दिए थे.