scorecardresearch
 

अलगाववादी आसिया अंद्राबी पर PSA के तहत मामला दर्ज, बारामूला जेल भेजा

आसिया अंद्राबी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. अलगाववादियों के महिला संगठन 'दुख्तराने मिल्लत' की प्रमुख आसिया को दोपहर को बसंत बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी

Advertisement

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी और उसके सहयोगियों पर पुलिस ने जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उसे बारामूला जेल में शिफ्ट कर दिया है.

आसिया अंद्राबी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. अलगाववादियों के महिला संगठन 'दुख्तराने मिल्लत' की प्रमुख आसिया को दोपहर को बसंत बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस को आसिया की इस साल 9 जुलाई से तलाश थी. बता दें कि 9 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही अलगाववादी नेता उकसाऊ बयान देने से बाज नहीं आ रहे.

हाफिज सईद से है संबंध
भूमिगत रहते हुए भी आसिया के भड़काऊ बयान जारी थे. 54 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अलगाववादी नेता है. पूर्व मे पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए आसिया की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात मान चुका है.

Advertisement
Advertisement