प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात नवंबर को प्रस्तावित यात्रा के दिन कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने भी पीएम के विरोध में रैली करने की योजना बनाई थी जिसके चलते गिलानी को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है.
जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक समेत कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अलगाववादियों को हिरासत में लेने का सिलसिला अब भी जारी है.
प्रधानमंत्री की कश्मीर यात्रा से एक सप्ताह पहले अलगाववादियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मोदी इस यात्रा के दौरान घाटी के लिए पैकेज की घोषणा कर सकते हैं.