scorecardresearch
 

PM मोदी की रैली से पहले अलगाववादी हिरासत में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात नवंबर को प्रस्तावित यात्रा के दिन कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने भी पीएम के विरोध में रैली करने की योजना बनाई थी जिसके चलते गिलानी को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात नवंबर को प्रस्तावित यात्रा के दिन कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने भी पीएम के विरोध में रैली करने की योजना बनाई थी जिसके चलते गिलानी को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है.

Advertisement

जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक समेत कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अलगाववादियों को हिरासत में लेने का सिलसिला अब भी जारी है.

प्रधानमंत्री की कश्मीर यात्रा से एक सप्ताह पहले अलगाववादियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मोदी इस यात्रा के दौरान घाटी के लिए पैकेज की घोषणा कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement