scorecardresearch
 

मसरत आलम को जम्मू शिफ्ट किया गया, पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज

कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम को श्रीनगर सेंट्रल जेल से जम्मू जेल शिफ्ट कर दिया गया है. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक मसरत आलम को जम्मू स्थित कोट भालवाल सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.

Advertisement
X
मसरत आलम
मसरत आलम

कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम को श्रीनगर सेंट्रल जेल से जम्मू जेल शिफ्ट कर दिया गया है. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक मसरत आलम को जम्मू स्थित कोट भालवाल सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.मसरत को सर्पोट कर PAK ने उतारा मुखौटा

Advertisement

इस बीच स्थानीय पुलिस ने मसरत आलम के खिलाफ आईपीसी की ऐसी धारा लगाई है जिसके तहत उसे बिनी किसी सुनवाई के दो साल तक जेल में रखा जा सकता है. मसरत को छोड़ना देशद्रोह के समान: शिवसेना

मसरत आलम के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते इस अलगाववादी नेता ने श्रीनगर में एक रैली का आयोजन किया था. इस रैली में मसरत के समर्थकों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया और समर्थन में नारे भी लगाए गए. सियासी बवाल मचने के बाद केंद्र के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने मसरत के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया.

आलम के खिलाफ पहले देशद्रोह और राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement