जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 24 घंटे के दौरान सेना ने 7 आतंकियों को मार गिराया है. शुक्रवार सुबह हंदवाड़ा में सेना ने ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया. वहीं, गुरुवार को अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकियों को मार गिराया गया था.
सेना के मुताबिक, इलाके में अभी कुछ और आतंकी छिपे हुए हो सकते हैं. उनकी तलाश जारी है. बता दें कि, जनवरी से अब तक कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 70 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं.
नेशनल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस चला रहे कैंपेन
जानकारी के मुताबिक, नेशनल राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम हमले की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा जिले के दोबवान लोलाब के जंगलों में कैंपेन चलाया. सुरक्षा बल के जवान घने जंगल की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सेना की जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने समूचे इलाके की घेराबंदी कर ली है.
जून में आए ज्यादा घुसपैठिए
कुपवाड़ा में एलओसी के सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर राजीव पुरी ने बताया जून में इस इलाके में घुसपैठ काफी बढ़ गई है. एक महीने के दौरान 35 से 40 घुसपैठिए इस इलाके में पनाह ले चुके हैं. उनके खिलाफ ऑपरेशन जारी है.
दक्षिणी कश्मीर तक पहुंचे घुसपैठिए
खुफिया सूत्रों की मानें, तो इनमें से कुछ घुसपैठिए दक्षिणी कश्मीर तक पहुंच चुके हैं और सुरक्षाबल उनकी गतिविधियों पर लागातर निगरानी रख रहा है.