scorecardresearch
 

गुलाम नबी आजाद के कई समर्थक हुए बागी, J-K कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी

बागी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाया है. इस्तीफा देने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री जीएम जीएम सरूरी, जुगल किशोर, विकर रसूल और डॉ मनोहर लाल शामिल हैं. वहीं, पूर्व विधायक गुलाम नबी मोंगा, नरेश गुप्ता और आमिन भट्ट ने भी इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X
गुलाम नबी आजाद गुरुवार को सांबा में बड़ी रैली करेंगे. (फाइल फोटो)
गुलाम नबी आजाद गुरुवार को सांबा में बड़ी रैली करेंगे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजाद के कई करीबियों ने अपने अपने पदों से दिया इस्तीफा
  • इस्तीफा देने वालों में कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी शामिल

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के कई करीबियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि इनमें चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक भी शामिल हैं. बागी नेताओं ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच गुलाम नबी आजाद सांबा में अपने करीबियों के साथ रैली करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि इन इस्तीफों के जरिए आजाद पार्टी आलाकमान पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

बागी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाया है. इस्तीफा देने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री जीएम जीएम सरूरी, जुगल किशोर, विकर रसूल और डॉ मनोहर लाल शामिल हैं. वहीं, पूर्व विधायक गुलाम नबी मोंगा, नरेश गुप्ता और आमिन भट्ट ने भी इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और जम्मू कश्मीर इंचार्ज रजनी पाटिल को भेजा है. 

'आलाकमान ने नहीं दिया मिलने का समय'

हालांकि, पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर तारा चंद समेत आजाद के कुछ अन्य करीबी नेताओं ने बागी नेताओं से दूरी बना ली है. बागी नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि वे उन्होंने अपनी समस्याओं की ओर पार्टी हाई कमान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. 

Advertisement

नेताओं का आरोप है कि वे पार्टी लीडरशिप से पिछले 1 साल से समय मांग रहे हैं. यहां तक की राहुल गांधी जब अगस्त 2021 में श्रीनगर और जम्मू दौरे पर आए थे, तब भी उनसे समय मांगा था. लेकिन बागी नेताओं को समय नहीं दिया गया. 

कुछ नेताओं ने कांग्रेस को हाईजैक किया

जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर पर हमला साधते हुए नेताओ ने कहा, उनके नेतृत्व में पार्टी बर्बादी की ओर जा रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं. जबकि कुछ ने शांत रहने का फैसला किया है. बागी नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस को हाईजैक कर रखा है. 

 

Advertisement
Advertisement