देशभर में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती नजर आ रही हैं. अब जम्मू में मानसिक रोगी लड़कियों के यौन शोषण का बड़ा मामला सामने आया है.
एक गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ में मानसिक रूप से बीमार लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जा रहा था. अब तक 5 लड़कियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हो चुकी है. इस मामले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके एनजीओ की डायरेक्टर सुधा शर्मा और चौकीदार अंगद कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है. बहरहाल, मानसिक रूप से बीमार लड़कियों के यौन शोषण की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.