scorecardresearch
 

इतिहास ने लिया डरावना मोड़, कश्मीर में फैला खौफ: शाह फैसल

अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मामले पर पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष शाह फैसल का कहना है कि कश्मीर में खौफ फैला हुआ है. उनका कहना है कि सबका दिल टूट रहा है. हर चेहरे पर हार का भाव दिखाई दे रहा है. इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयावह मोड़ ले लिया है. लोग स्तब्ध हैं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल (IANS)
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल (IANS)

Advertisement

अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मामले पर पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष शाह फैसल का कहना है कि कश्मीर में खौफ फैला हुआ है. उनका कहना है कि सबका दिल टूट रहा है. हर चेहरे पर हार का भाव दिखाई दे रहा है. इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयावह मोड़ ले लिया है. लोग स्तब्ध हैं.

शाह फैसल से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने की घोर निंदा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया.

फारूक अब्दुल्ला ने अपने घर की छत से संवाददाताओं से कहा, "लोगों को कैद किया जा रहा है. (पूर्व मुख्यमंत्री) उमर अब्दुल्ला जेल में हैं. हम ग्रेनेड या पत्थर फेंकने वाले नहीं हैं. मेरा भारत सभी के लिए एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष भारत है. हम बदलाव के लिए शांतिपूर्ण संकल्प में विश्वास रखते हैं."

Advertisement

अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह असंवैधानिक है. यह मोदी सरकार की तानाशाही है. हम कभी भी अलग नहीं होना चाहते थे और न ही हम इस राष्ट्र से अलग होना चाहते हैं. हमारे सम्मान एवं गरिमा को मत छीनो. हम गुलाम नहीं हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रणाली न होकर तानाशाही है. मुझे नहीं पता कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है. किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है. हम घर में नजरबंद हैं.

अब्दुल्ला ने कहा कि उनके घर के दरवाजे बंद हो गए हैं और वह बाहर नहीं जा सकते. उन्होंने गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर कहा, "गृहमंत्री झूठ बोल रहे हैं." दरअसल संसद में अमित शाह ने कहा था, "उन्हें हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं."

Advertisement
Advertisement