scorecardresearch
 

J-K: पुलिस पदक से हटेगी शेख अब्दुल्ला की तस्वीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा- 'वह हमेशा लोगों के दिलों पर राज करेंगे'

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए दिए जाने वाले पदकों से शेख अब्दुल्ला की तस्वीर हटाने का फैसला किया है. इसके बाद पार्टी ने कहा कि शेख अब्दुल्ला हमेशा जम्मू कश्मीर की आवाम के दिलों पर राज करते रहेंगे.

Advertisement
X
नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक शेख अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक शेख अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार ने पुलिस पदक का नाम भी बदला
  • पुलिस पदक पर अब लगेगा राष्ट्रीय प्रतीक

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले पदकों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख अब्दुल्ला का चित्र होता है. लेकिन अब इसे हटाया जाएगा. इसकी जगह पर अब राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का चित्र लगाया जाएगा. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सरकार के इस आदेश के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक के सम्मान के साथ ही हमारे इतिहास, हमारी पहचान और प्रतीक को मिटाने की कोशिश की जा रही है.लेकिन याद रखें कि शेख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिलों पर हमेशा राज करते रहेंगे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं बदलेगा. क्योंकि शेख अब्दुल्लान ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कई मोर्चों पर कड़ा संघर्ष किया है. यहां की आवाम के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी है. इस इतिहास को कोई नहीं बदल सकता. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने घोषणा की थी कि वीरता के लिए पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले पदक 'शेर-ए-कश्मीर' से नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख अब्दुल्ला की तस्वीर को बदला जाएगा. इसके स्थान पर राष्ट्रीय प्रतीक लगाया जाएगा. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि सरकार ने 'शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक' का नाम बदलकर 'जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक' कर दिया था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement